किशनगंज में मेला देखने निकली किशोरी की सड़क हादसे में मौत, ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर में 6 जख्मी
बिहार के किशनगंज में नवमी का मेला देखने निकला एक परिवार हादसे का शिकार बन गया. ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में एक बच्ची की मौत हो गयी.
बिहार के किशनगंज में दुर्गा पूजा 2024 मेला घूमने निकला एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के डांगीबड़ी इलाके की है जहां मेला घूमने जा रहे एक परिवार के लोगों से भरी ऑटो की टक्कर ट्रैक्टर से हो गयी. इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गयी जबकि करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हैं. एनएच 327 ई पर शुक्रवार की देर शाम को यह घटना घटी है.
मेला घूमने निकला परिवार हादसे का शिकार बना
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम को एक परिवार पौआखाली से दुर्गा पूजा मेला घूमने के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार बन गया. मेला घूमने यह परिवार ऑटो पर सवार होकर निकला था. डांगीबड़ी में एक ट्रैक्टर और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी. टक्कर के बाद ऑटो से बाहर दूर तक लोग जा गिरे. वहीं इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गयी. जबकि अन्य जख्मी हैं.सभी लोग सुखानी थाना क्षेत्र के रसिया गांव के रहने वाले थे.
6 लोग जख्मी, किशोरी की मौत
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोग भी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल भिजवाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा. मिल रही जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक को अधिक चोटें आयी हैं और हालत गंभीर है. घायलों में दो बच्चे, दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.