
नाबालिग के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज
नाबालिग के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज
किशनगंज. पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़के पर एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में नाबालिग लड़की के द्वारा एक आवेदन दिए जाने के बाद गुरुवार को आरोपी के विरुद्ध महिला थाने के प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी के बाद महिला थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान ने जुट गई है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सात से आठ दिन पूर्व नाबालिग लड़की घास काटनेखेत में पहुंची ही थी कि तभी लड़का वहां आ गया और जबरन खेत में ले जाने लगा. नाबालिग लड़की के विरोध करने पर आरोपित नहीं मान रहा था. आरोपित नाबालिग लड़का नाबालिग लड़की को जबरन खेत ले जाकर दुष्कर्म किया.
घटना के बाद नाबालिग लड़की हो हल्ला करने लगी. चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग वहां जमा हो गए. तभी आरोपित वहां फरार हो गया. इसके बाद लड़की ने घर वालों को अपनी आपबीती बतायी. नाबालिग लड़की अपने परिजन के साथ न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची. महिला थाने की पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.