शांति पूर्वक मनाये पर्व, शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
दुर्गापूजा व दशहरा का त्योहार को शांति और सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को पौआखाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
पौआखाली.दुर्गापूजा व दशहरा का त्योहार को शांति और सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को पौआखाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र ने की. बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरीकगण, जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्तागण सहित पूजा समिति के पदाधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहें. बैठक के माध्यम से थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के लोगों से यह अपील की है कि कोई भी पर्व त्योहार हमारे जीवन में खुशियां समृद्धि लाती है इसलिए पर्व त्योहार को हमें बड़े ही सादगी के साथ मन में आस्था श्रद्धाभाव लिए शांति एवम सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए.
थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व त्योहारों के दौरान समाज में समुदाय में आपसी भाईचारा और सौहार्द का वातावरण बना रहे इसके लिए प्रशासन के साथ ही साथ बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान पूजा समितियों को गाइडलाइन के मुताबिक काम करना है. विधि व्यवस्था में कहीं भी कोई दिक्कत आती है तो फौरन इसकी सूचना पूजा पंडालों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को देनी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस में अनुज्ञप्ति में दर्शाए गए मार्गों का प्रयोग करना है. अश्लील गाने बजाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
सभी पूजा पंडालों में पुलिस कर्मी की तैनाती रहेगी. खासकर नगर के मुख्य बाजार चौक चौराहों पर ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. गश्ती दल लगातार पूजा पंडालों की निगरानी करते रहेंगे. बैठक में मुख्य एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, अबूनसर आलम, वार्ड पार्षद नफीस आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज राय, हनीफ आलम, सलमान अली, अबूजर गफ्फारी, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, सरपंच अशफाक आलम, आनंद कुमार गणेश, शमसूल हक, सुनील गुप्ता, शहंशाह, अबरार आलम, पूजा समिति से सुधीर यादव, राजू रावत, बिट्टू सिन्हा, घनश्याम गुप्ता, सचिन साह, पुष्कर साह, मुकुंद लाल गणेश आदि उपस्थित थें.