
बिहार के किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से चालक की दर्दनाक मौत
Accident News: किशनगंज के एनएच-327 ई पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि चालक स्टेयरिंग और सीट के बीच बुरी तरह फंस गया.
Accident News: बिहार के किशनगंज जिले के एनएच-327 ई पर ठाकुरगंज आरओबी के पास बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. एक गिट्टी लदे ट्रक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के कारण हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामान्य कराया.
ट्रक में फंसा चालक, रेस्क्यू के बाद निकाला गया शव
हादसा इतना भयावह था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टेयरिंग व सीट के बीच बुरी तरह फंस गया. मौके पर पहुंची एनएचएआई की रिलीफ टीम और ठाकुरगंज पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और शव को बाहर निकाला. मृत चालक की पहचान मो. दुरुल पिता- फजलुर, निवासी बेलवा के रूप में हुई है.
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, गलगलिया की ओर से आ रहा गिट्टी लदा ट्रक रास्ता संकरा होने के कारण धीरे चल रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बालू लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक का शरीर सीट और स्टेयरिंग के बीच फंस गया. घटना के बाद ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम असरफी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात बहाल करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है.