
बिना मास्क के बाहर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई : एसपी
किशनगंज- विगत एक माह के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और कुल संक्रमित की संख्या पांच गुणा तक बढ़ गई है। लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद बाजारों में लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है, लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आ रहे हैं। जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।संभावित खतरे को देखते हुए एसपी कुमार आशीष ने बिना मास्क पहने बाहर घूमने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा कि अब पुलिस लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की अपील करेगी और मास्क का वितरण भी करेगी। बावजूद अगर लोग जागरूक नहीं होते हैं तो पुलिस को मजबूरन सख्ती बरतना पड़ेगा