Home किशनगंज BRC पोठिया के प्रांगण में पांच दिवसीय शिक्षको के निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ

BRC पोठिया के प्रांगण में पांच दिवसीय शिक्षको के निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ

3 second read
Comments Off on BRC पोठिया के प्रांगण में पांच दिवसीय शिक्षको के निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ
0
291

BRC पोठिया के प्रांगण में पांच दिवसीय शिक्षको के निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ

#निष्ठा_प्रशिक्षण_कार्यक्रम

#पोठिया:- BRC पोठिया के प्रांगण में पांच दिवसीय शिक्षको के निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ आज दीप प्रज्वलित कर अंजार आलम, हरिहर प्रसाद शर्मा, चंदन कुमार, राकेश कुमार, इंद्रमोहन मंडल प्रशिक्षक, BRC समन्वयक मो० शाहिद आलम के द्वारा हुआ। प्रशिक्षण में प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत 150 टीचर्स को निष्ठा का प्रशिक्षण देने का कार्य प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रारम्भ किया गया।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्ग 1 से लेकर वर्ग 8 तक के बच्चों को शिक्षा की नई पद्धति ,मोबाइल एप्प के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की विधि तथा कला समेकित शिक्षा आईसीटी का उपयोग, खेल खेल में गणित का शिक्षा आदि बताई जाएगी। बीआरसीसी मो० शाहिद आलम ने बताया कि पहले पांच दिनों में तीसरा बैच का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है तदोपरांत अन्य शिक्षको को भी यह प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आ सके।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अकॉउंटेन्ट अमित सरकार,प्रशिक्षक एवं अलग अलग स्कूलों के सभी प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थें।

SEEMANCHALLIVE

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…