खनन विभाग ने छापेमारी के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
किशनगंज प्रखंड के गाछपारा में अवैध खनन करनेवालों पर खनन निरीक्षक सौरभ गुप्ता के द्वारा कार्रवाई की गयी जिसमें गाछपारा के कमारमुनी बांध के समीप अवैध खनन कर भाग रहे बालू लदे टैक्टर को जब्त किया गया.
बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने भीड़ जमाकर गश्ती दल का किया विरोध धक्का-मुक्की कर ट्रैक्टर ले जाने का किया प्रयास किशनगंज.जिले में अवैध खनन, भंडारण व परिवहन करनेवालों पर खनन विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को भी किशनगंज प्रखंड के गाछपारा में अवैध खनन करनेवालों पर खनन निरीक्षक सौरभ गुप्ता के द्वारा कार्रवाई की गयी जिसमें गाछपारा के कमारमुनी बांध के समीप अवैध खनन कर भाग रहे बालू लदे टैक्टर को जब्त किया गया. ट्रैक्टर का नंबर बीआर 37 जीए 7409 है. इस मामले में खनन निरीक्षक के बयान पर चार लोगों पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें साकिर हक, हाकिम हक, गणेश मुर्मू व मनारूल हक शामिल है. खनन विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने बताया कि खनन निरीक्षक के द्वारा मंगलवार को गाछपारा में अवैध खनन, भंडारण व परिवहन को लेकर कार्रवाई की गयी है. जिसमें चार लोगों को नामजद किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को थाना लाने के क्रम में पीपला चौक के समीप ट्रैक्टर मालिक व पल्सर बाइक जिसका निबंधन संख्या डब्लू बी 62 जी 3385 है पर सवार तीन व्यक्तियों के द्वारा भीड़ जमा कर गश्ती दल का विरोध किया गया व धक्का मुक्की कर ट्रैक्टर को भगा ले जाने की कोशिश की गयी है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर लदे धुस बालू की बावत 27 हजार 625 रुपया जुर्माना लगाया गया है.