किशनगंज में बीएसएफ की विजिलेंस टीम ने मेडिकल देने आए अभ्यर्थी को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया
बीएसएफ के सेक्टर मुख्यालय खगड़ा कैम्प में अर्द्ध सैनिक बलों के लिए मेडिकल की परीक्षा देने आये एक अभ्यर्थी को बीएसएफ की विजिलेंस टीम ने रिश्वत देने के आरोप में पकड़ा। पकड़ा गया अभ्यर्थी मेडिकल ऑफिसर को 60 हजार रुपये रिश्वत दे रहा था। कार्रवाई मंगलवार की देर शाम की गई।
पकड़े गये आरोपी अरवल के करपी निवासी दीपक कुमार को सदर पुलिस के हवाले कर दिया गया गया। आरोपी युवक अर्द्ध सैनिक बलों के लिए आयोजित मेडिकल की परीक्षा देने आया था। इस दौरान उसने मेडिकल ऑफिसर को रिश्वत देने की पेशकश की। तभी आरोपी अभ्यर्थी को बीएसएफ की विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया।
अभ्यर्थी के पास से 60 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। इसके अलावा एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध कमांडेंट राघवेन्द्र सिंह के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है।
HINDUSTAAN