किशनगंज- आज दिनांक 04/01/21 को मारवाड़ी कालेज के प्रांगन मे भूत पुर्व प्रधानाचार्य डॉ सुरेन्द्र रामानंद जी को नम आँखों से श्रद्धान्जलि दी गई
जिसमें मुख्य रूप से कार्यकारी प्रधानाचार्य के डी पोद्दार, हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ सजल प्रसाद, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ गुलरेज रौशन रहमान , Psychology विभाग के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार, एव कालेज के सभी विभाग के अध्यक्ष, सभी कर्मचारी गन साथ ही साथ सैकड़ो छात्र छात्राओं 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धान्जलि अर्पित किया ,अमन रजा, अमीत मंडल ,बिककी ठाकुर, इसतियाक आरफीन, ऐनजल कुमार, अंकुश राज, नेहा कुमारी ,सबी नाज, सबनम खातुन, गजाला प्रवीण आदि मौजूद थे।