स्कूल भवन के पीछे गंदगी देख डीएम हुए नाराज
डीएम श्रीकांत शास्त्री सोमवार को एक बार फिर शिक्षक की भूमिका में दिखे। इन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के टिप्स तो दिए ही शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहे विषयों की भी जानकारी ली। कई छात्र-छात्राओं से संबंधित विषय से सवाल भी किए।
मौका था नेशनल हाईस्कूल किशनगंज के औचक निरीक्षण का। जिसमें डीएम ने असेंबली के समय विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति को देखा। वर्ग संचालन की जानकारी लिया तथा शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर डीएम ने विभिन्न कक्षा में भ्रमण कर शिक्षको के द्वारा पढ़ाए जा रहे अध्याय के बारे में छात्रों से पूछताछ किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य,आधारभूत संरचना और अन्य सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे। प्रधानाध्यापक को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ-सफाई,पर्याप्त रोशनी हेतु बिजली बल्ब,पंखा मरम्मति,बेंच डेस्क उपलब्धता,नियमित वर्ग संचालन जारी रखने हेतु निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विद्यालय में अवस्थित पीछे के भवन के पास यत्र – तत्र गंदगी पड़ा हुआ देखकर नाराजगी प्रकट किया और निर्देश दिया कि नियमित रूप से विद्यालय परिसर की सफाई सुनिश्चित करवाएं। विद्यालय में पठन-पाठन और कार्यालय कार्य में सभी शिक्षक और लिपिक को अपनी निर्धारित भूमिका अदा करने का निर्देश दिया।