खाद्य सामग्री की तस्करी के आरोप में दो धराए
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने रविवार को सीमा पर गश्ती के दौरान खाद्य सामग्री के तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को पकड़ा है। यह कार्रवाई एसएसबी 19 वीं वाहिनी की ई कंपनी कद्दुभिट्ठा और सालबारी बीओपी के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से उस वक्त की गई जब दोनों आरोपी तस्करी के नियत से मैदा की बोरियों को लेकर सीमापार करने का प्रयास कर रहे थे। तस्करी के आरोप में पकड़े गये दोनों युवकों के पास से 4 बोरी मैदा जब्त किया गया है तथा जवानों ने तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल को भी जब्त किया है। आरोपियों की पहचान भगीरथ सिंह पिता धकधकू लाल सिंह साकीन दिघलबैंक, जय नारायण पिता टेन लाल साकीन सालबारी पोस्ट पदमपुर रूप में की गई है। जानकारी देते हुए जवानों ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब बॉर्डर पीलर पीलर संख्या 125/03 के समीप से एक बाइक सवार और दूसरा साइकिल सवार व्यक्ति बोरियों को लादे भारतीय क्षेत्र से नेपाल की तरफ जा रहा था। तभी जवानों ने दोनों को रोकते हुए उसके पास से बोरियों की तलाशी ली तो भारी मात्रा में मैदा बरामद हुआ। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया गया। जब्त समानों को ठाकुरगंज कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।