Home किशनगंज Kisanganj:- पाँच साल से कटी सड़क निर्माण का बाट जोह रही

Kisanganj:- पाँच साल से कटी सड़क निर्माण का बाट जोह रही

0 second read
Comments Off on Kisanganj:- पाँच साल से कटी सड़क निर्माण का बाट जोह रही
0
126

पाँच साल से कटी सड़क निर्माण का बाट जोह रही

इसे विडंबना माने या जमीनी हकीकत विगत पाँच वर्षो से कटी सड़क विभागीय और प्रशासनिक लापरवाही का शिकार होकर आज तक उद्धारक की बाट जोह रही है। यहाँ चौकानेवाली सच्चायी यह है कि एक वर्ष पहले धाधर चौक से रहमतपुर होकर आमबारी तक लगभग ढ़ाई किलोमीटर लंबी सड़क को पहली बार पक्की सड़क में परिवर्तित करने का कार्य संबंधित विभाग द्वारा लाखों के प्राक्कलन पर सम्पन्न कराया गया। वहीं उक्त पथ का पक्कीकरण कार्य होने के बावजुद रहमतपुर के पास विगत पाँच वर्षों से कटी सड़क को यथावत स्थिति में रखने से उक्त नवनिर्मित सड़क आवागमन के दृष्टिकोण से आज तक कटी रहने से विकास की पोल खोलकर रख दिया है। दर्जनों गांवों को धाधर चौक से जोड़नेवाली धाधर होकर आमबारी से सुहिया हाट को जोड़नेवाली उक्त सड़क रहमतपुर और सुहिया के पास दो स्थानों पर विगत पाँच साल से कटकर झील की शक्ल ले लिया है। स्थानीय ग्रामीण एवम पंचायत जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पांच वर्ष से रहमतपुर और सुहिया के पास कटी सड़क पर पुलिया बनाने का विभागीय पहल धरातल पर खानापूर्ति नजर आ रही है। स्थानीय लोगों ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंजार नईमी से भी रहमतपुर एवम सुहिया स्थित विगत पाँच वर्षों से कटी सड़क का जीर्णोद्धार कराने की गुहार लगायी है। बताते चलें कि विगत पाँच वर्षों से रहमतपुर और सुहिया के पास कटी सड़क आज तक नही जुड़ने से लोगों के लिये आवागमन की भारी समस्या उतपन्न कर दिया है और लोग बेहतर कनेक्टिविटी के लिये क्षेत्र के विधायक और सांसद सहित जिला प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…