निर्वाचन कार्यों को बिना चूक कराएं निष्पादित : डीएम
किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि 9 सितंबर को नगरपालिका निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आदर्श आचार संहिता) लागू हो गया है। आदर्श आचार संहिता जिला के संबंधित नगरपालिका क्षेत्र में लागू रहेगा जो विधिवत रूप से मतगणना परिणाम घोषणा होने तक लागू रहेगा।
आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। समाहरणालय स्थित सभागार में सभी कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी के साथ आहूत समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सफल संचालन के निमित सभी नोडल पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। कोषांगों के सभी कार्य ससमय निष्पादित हो जाय, इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि नोडल पदाधिकारी प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों का चेकलिस्ट तैयार करें तथा उसी अनुरूप शत-प्रतिशत कार्य संपादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोषांगों के कार्यों का लगातार अनुश्रवण करेंगे तथा ससमय सभी कार्य निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने पाए।