Home किशनगंज विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को ले सांसद, विधायक ने एडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक

विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को ले सांसद, विधायक ने एडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक

0 second read
Comments Off on विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को ले सांसद, विधायक ने एडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक
0
19

विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को ले सांसद, विधायक ने एडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक

बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया.
किशनगंज.बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सांसद डॉ जावेद आजाद, कांग्रेस इजहारुल हुसैन, राजद विधायक अंजार नईमी, राजद विधायक इजहार अशफी के साथ जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शिव कुमार, एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज मुख्य रूप से मौजूद थे. दरअसल सोमवार को बैठक का आयोजन भूमि सर्वे को लेकर चल रही भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से किया गया था.
बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के द्वारा विशेष सर्वेक्षण से जुड़ी जानकारी दी गई. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शिव कुमार ने बताया कि बिहार में भूमि विवाद एक बड़ी समस्या है और इस सर्वे से विवाद में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफी फायदा होगा. बैठक में मौजूद सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि यह सरकार और प्रशासन का सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा की लोगो को कम से कम परेशानी हो इसके लिए आज बैठक आयोजित किया गया है.
लोगो में इसे लेकर मन में जो सवाल है उसे दुर करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि लोगो में सर्वे को लेकर डर का माहौल है लेकिन यह बहुत आसान काम है. वही विधायक इजहारुल हुसैन ने लोगो से किसी दलाल के चक्कर में नही फसने की अपील करते हुए कहा की सर्वे से लोगो को काफी फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह बैठक से लोगो में इसे लेकर जागरूकता आयेगी. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि परवेज रजा, सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो सफी अहमद, संतोष चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…