शराब पीने के आरोप में 12 लोगों किया गया गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार के रात व बुधवार को रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट व फरिंगगोड़ा चेक पोस्ट पर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान में एक दर्जन युवकों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया है। सभी बंगाल से शराब पीकर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे थे। तीन युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान रामपुर चेक पोस्ट पर बहादुरगंज चुन्नामारी निवासी आजादी राही व अब्दुल सलाम को दो बियर के साथ गिरफ्तार किया गया। दरभंगा निवासी मनीष कुमार जायसवाल को आठ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार गया। आरोपी बंगाल से ट्रॉली में शराब लेकर किशनगंज आ रहा था। वही शहर के ढ़ेकसरा निवासी राजू महतो , चुड़ीपट्टी निवासी सैयद मेंहदी अब्बास, तेघरिया निवासी राजीव यादव, खगड़ा पासवान टोला निवासी मो.ताबीर, डेमार्केट निवासी अनुदीप दास, कसेरापट्टी निवासी प्रीतम गुप्ता और खगड़ा माछमारा निवासी फिरोज सरदार, कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा निवासी अफसर खान व अमलगोला पटना निवासी रणविजय कुमार को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाने में मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।