हाइपोथर्मिया के नहीं है कोई मामले
जिले के अस्पताल में हाइपोथर्मिया बीमारी से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके बाद भी सदर अस्पताल प्रबंधन पूरी एहतियात बरत रही है। अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में इस मामले की पड़ताल की गई।
ाल्टी पैरा मीटर की जगह पल्स ऑक्सीमीटर काम रहे थे। वहीं सभी बेड पर वार्मर के काम करने की जानकारी मिली। वहीं बात करें पाइपलाइन की तो पाइपप्लाइन भी काम कर रहे थे। एसएनसीयू में कुल 11 बेड हैं। जिसमें आउट बोर्न यूनिट में 6 बेड एवं इन बोर्न यूनिट में 5 बेड थे। जिसमें आउट बोर्न में 6 में 3 एवं इन बोर्न में 5 में 4 बेड पर नवजात बच्चे का इलाज जारी था।
HINDUSTAAN