अतिरिक्त बॉगी के साथ चल रही हैं कई ट्रेनें
15601 में सिल्चर से 28 अक्टूबर व 4 नवंबर व 15602 में नई दिल्ली से 31 अक्टूबर व 7 नवंबर, 12501 में गुवाहाटी से चार दिन 30 अक्टूबर, 2, 6 व 9 नवंबर, व 12502 में नई दिल्ली से 29 अक्टूबर, 3, 5 व 10 नवंबर को अतिरिक्त बॉगी जोड़ी जाएगी। इसी तरह 15909 में डिबु्रगढ़ से 29, 30 व 31 अक्टूबर व 1 नवंबर, 15910 में लालगढ़ से 1 नवंबर से 4 नवंबर, 15483 में अलीपुरद्वार जं. से 28 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर व 15484 में दिल्ली से 30 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक अतिरिक्त बॉगी जोड़ी जाएगी। 15713 में कटिहार से 28 अक्टूबर से 9 नवंबर व 15714 में पटना से 28 अक्टूबर से 9 नवंबर तक अतिरिक्त बॉगी जोड़ी जाएगी। एनएफ रेलवे के इन पांच महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिक्त बॉगी जोड़े जाने से यात्रियों को भीड़ से काफी राहत मिलेगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान