विधानसभा उपचुनाव2019: भागलपुर, बांका, किशनगंज और सहरसा में मतदान संपन्न
कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर, किशनगंज, भागलपुर के नाथनगर, बांका के बेलहर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं कहीं छिटपुट विवादों के बीच मतदान किया गया। बांका के नक्सल प्रभावित बेलहर विधानसभा में इस उपचुनाव में कुल 4 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें मुख्य मुकाबला राजद एवं जदयू प्रत्याशी के बीच माना जा रहा है। देखिए इन क्षेत्रों में घटनाक्रम की टाइमलाइन।
05.12 PM: भागलपुर के नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में पांच बजे तक 43.2 फीसद मतदान
04.15 PM: भागलपुर के नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में चार बजे तक 38.5 फीसद मतदान
03.32 PM: भागलपुर के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 45 पर ईवीएम आधे घंटे से खराब है
03.32 PM: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में 03 बजे 48.9 प्रतिशत मतदान।
03.31 PM: किशनगंज में 3 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान
03.17 PM: बांका के बेलहर में 48% तक मतदान हुआ
03.09 PM: भागलपुर में बूथ संख्या में 39 मध्य विद्यालय गंगा प्रसाद में कुल 1364 मतदाताओं में 811 लोग कर चुके हैं मतदान, तीन बजे तक 34.7 फीसदी मतदान
02.42 PM: `किशनगंज में 2 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान
02.42 PM: `सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में 02 बजे तक 39.75 प्रतिशत मतदान।
02.22 PM: `बांका में बेलहर विधान सभा उपचुनाव के मद्देनेजर हो रहे मतदान के दौरान डुब्बा बूथ नम्बर 41 पर तैनात एक दारोगा के रवैये से मतदाता आक्रोशित। कतार से हटे गुस्साए वोटर्स। कुछ देर के लिए मतदान रुका।
02.08 PM: भागलपुर के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र स्थित छह सेक्टरों में दोपहर दो बजे तक 36.5 प्रतिशत मतदान वहीं पूरे नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में दो बजे तक 30 फीसद मतदान
01.20 PM: बांका के बेलहर विधानसभा उपचुनाव में 1 बजे तक 36 प्रतिशत मतदान।
00.01 PM: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में 01 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान।
00.01 PM: भागलपुर के नाथनगर विधान सभा उपचुनाव में 25 फीसदी मतदान
00.01 PM: किशनगंज में दोपहर एक बजे तक 36 प्रतिशत मतदान
12.48 PM: किशनगंज के हाईस्कूल सिंघिया बूथ संख्या 189 एवं 190 में मतदान की जांच करने पहुंचे सामान्य और व्यव प्रेक्षक
12.45 PM: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर हाईस्कूल स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची डीएम शैलजा शर्मा।
12.25 PM: भागलपुर के नाथनगर विधान सभा के खाली सीट के लिए हो रहे मतदान में बालिका उच्च विद्यालय सबौर के बूथ संख्या 259 पर ईवीएम खराब होने के चलते 10.55 बजे से 11.56 बजे तक मतदान बाधित रहा। ईवीएम, बीयू और स्रीयू को बदला गया। यहां 12.05 बजे तक 925 में 214 वोट पड़े।
12.20 PM: बांका के बेलहर विधानसभा उपचुनाव में 12 बजे तक 32% मतदान।
12.20 PM: भागलपुर के नाथनगर विधानसभा उप चुनाव में इंटर स्तरीय रन्नूचक विद्यालय में वोटिंग प्रतिशत बहुत कम। बूथ संख्या 26 में 1179 वोटर में 12 बजे तक मात्र 138 वोट पड़े।
12.15 PM: भागलपुर के नाथनगर विधानसभा उप चुनाव में 12 बजे तक 22 फीसद मतदान।
12.10 PM: सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उप चुनाव में 12 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान।
11.31 AM: चांदन बूथ नंबर 264 पर मतदाताओं को दबंगों ने भगाया। प्रभावित हो रहा मतदान, जदयू प्रत्याशी ने लगाया आरोप
11.15 AM: भागलपुर के नाथनगर में सुबह 11 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान।
11.15 AM: किशनगंज में 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान
10.31 AM: बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सुईया थाना क्षेत्र के भेलवा गांव में बूथ संख्या 109, 110 में झड़प एवं मारपीट
10.29 AM: बांका के बेलहर विधानसभा उपचुनाव में मतदाता को धमकाने के आरोप में जिला परिषद के पति प्रीति सिंह के पति तनजा सिंह को पुलिस ने लिया हिरासत में बेलहर डीएसपी ने की पुष्टि। लोगों ने निर्वाचन आयोग से की थी शिकायत।
09.35 AM: बांका के बेलहर विधानसभा उपचुनाव में मतदान केंद्र 253 में इवीएम में खराबी के चलते दो घंटे से मतदान बाधित
09.15 AM: बेलहर में अबतक 14 प्रतिशत मतदान।
09.00 AM: सिमरी बख्तियारपुर में 9 बजे तक 5.34 प्रतिशत मतदान।
07.10 AM: सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान शुरु।
07.00 AM: बांका के बेलहर में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू
स्रोत-हिन्दुस्तान