कर्तव्यहीनता के आरोप में पोठिया थानाध्यक्ष निलंबित
कर्तव्यहीनता के आरोप में एसपी कुमार आशीष ने पोठिया थानाध्यक्ष महेश कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन की कार्रवाई गुरूवार को की गई है। साथ ही इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई चलाये जाने का भी आदेश दिया गया है। विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से मिली शिकायत के बाद एसपी कुमार आशीष ने मामले की जांच ठाकुरगंज के सर्किल इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार से करवायी थी। सर्किल इंस्पेक्टर के द्वारा पूरे मामले की जांच की।
जांच के दौरान दोनों पक्षों का बयान भी लिया गया था। सर्किल इंस्पेक्टर के द्वारा एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। जांच रिपोर्ट के अनुसार पोठिया थाना क्षेत्र के चिल्हीमारी में वादिनी अजमेरी बेगम के घर को तोड़ने का आरोप कलाम खां, खुशनूर, अबु असलम व राज बहादुर पर लगाया गया था। जमीनी विवाद की सूचना वादिनी की बेटी सोनिया बेगम के द्वारा पोठिया थाना को दी गई। इसके बावजूद पोठिया थाना की पुलिस समय पर घटना स्थल पर नहीं पहुंची।
जिस कारण वहां के लोग भी आक्रोशित हो गये थें। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि पूरे विवाद में थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। इन पर बदमाशों से साठगांठ की आशंका भी एसपी ने जतायी है। वही एक अन्य मामले में जांच का निर्देश मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा को दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र किशनगंज होगा।
स्रोत-हिन्दुस्तान