
प्लस टू रसल हाई स्कूल में स्कॉउट शिविर प्रारंभ
जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को प्लस टू रसल हाई स्कूल के परिसर में पांच दिवसीय स्कॉउट और गाइड शिविर का आयोजन प्रारंभ हुआ। जानकारी के अनुसार स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. नोमान यजदानी द्वारा भारत स्कॉउट एंड गाइड का झंडा फहराकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारत स्कॉउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता ने बच्चों को ट्रिपल एच,स्कॉउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत एवम शिविर में अनुशासन पालन सहित अन्य आवश्यक जानकारी दिया। विद्यालय शिक्षक आनंद कुमार मिश्रा ने पांच दिवसीय गैर आवासीय स्कॉउट एंड गाइड शिविर में अधिक से अधिक छात्र-छात्रा को भाग लेने एवम शिविर के दौरान समय का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया। संबद्ध सूत्रों ने यह भी बताया कि क्षेत्र के विभिन्न हाई एवम मिडिल स्कूलों में स्कॉउट गाइड से जुड़े शिविर का आयोजन स्कूली बच्चों के लिये उपयोगी साबित हुआ है।