उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेभड़ा में शिक्षकों के बीच का विवाद सुलझा
23 अक्टूबर को कोचाधामन प्रखंड के नजरपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेभड़ा स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षिका के बीच हुए मारपीट की घटना को लेकर शुक्रवार को विधायक मुजाहिद आलम, बीईओ, बीडीओ, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक कर मामले को सुलझाया गया । उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेभड़ा स्कूल के हेडमास्टर अब्दुल हन्नान ने विद्यालय की एक शिक्षिका सीता देवी को लेटलतीफी के वजह से नसीहत दी थी। नाराज शिक्षिका ने हेडमास्टर अब्दुल हन्नान के साथ स्कूल में ही मारपीट कर दिया था और विद्यालय की शिक्षक उपस्थिति पंजी सहित विद्यालय के अन्य कागजात भी फाड़ दी थी। जिसको लेकर विवाद बढ़ गया था और मामला एफआईआर तक पहुंच गया था। शुक्रवार को विद्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें पंचायती हुई । इस बैठक में शामिल लोगो ने दोनो पक्ष की बात सुनी और विधायक मुजाहिद आलम, प्रमुख, बीडीओ, बीईओ तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा 11 सदस्य एक कमेटी का गठन किया गया।
स्रोत-हिन्दुस्तान