घायल शिक्षक की मौत
घायल शिक्षक की मौत
बिशनपुर। निज संवाददाता
सड़क दुर्घटना में घायल टेढ़ागाछ प्रखंड के नियोजित शिक्षक मो. शाहबाज की
मंगलवार को सिलीगुड़ी में इलाज के दौरान मौत हो गई । नियोजित शिक्षक मो.
शाहबाज आलम के असामयिक निधन पर कोचाधामन प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड
अध्यक्ष अरुण ठाकुर, शिक्षक नादिर आलम, शाहनबाज राही, प्रजापति सिन्हा,
मोबिन अख्तर, राजेश पांडे, मरगूब आलम, राशिद अनवर, पंकज बोसाक, असीम
यजदानी, तारकेश्वर, मोहसिन अंजर, विनय कुमार, गौतम सिंह, बाबुल सिन्हा,
अजमल हुसैन, अनवार आलम, नरेश कुमार, सरफराज आलम, आदिल आलम, गुलाम
रब्बानी, अकमल यजदानी सहित जिले के कई अन्य शिक्षकों ने भी शिक्षक मो
शाहबाज आलम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर विपदा की इस घड़ी
में मृतक के आश्रितों को संयम बरतने की हिम्मत दे ।
स्रोत-हिन्दुस्तान