युवक का मिला शव
किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य पथ के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डेरामारी
पेट्रोल पंप के समीप रविवार अहले सुबह एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
फैल गई। युवक की पहचान कोचाधामन प्रखंड के पाटकोइ कला पंचायत के पाटकोइ
हाट निवासी 25 वर्षीय सुनील लाल के रूप में हुई है । मिली जानकारी के
अनुसार सुनील लाल शनिवार की रात लगभग 08 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर से
अपने ससुराल मस्तान चौक के समीप लंबा बस्ती चुरामिल के समीप जाने की बात
कहकर अपने घर से निकला था, लेकिन वह अपना ससुराल नहीं पहुंच सका। रविवार
की अहले सुबह 6 बजे के करीब में जब क्षेत्र के कई मजदूर मजदूरी के लिए
पैदल जा रहे थे तभी लोगो ने डेरामारी पेट्रोल पंप से पश्चिम दिशा में
गड्ढे में युवक का शव व एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या
बीआर 37 ई 4720 को देखा, बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ घटना स्थल पर जुटी
और लोगो ने मृत युवक की पहचान पाटकोइ हाट के 25 वर्षीय सुनील लाल के रूप
में की।
इसके बाद इस मामले की जानकारी उसके परिजनों व कोचाधामन पुलिस को दी।
स्रोत- हिन्दुस्तान