युवक की मौत से पसरा मातम
शहर से सटे रामपुर के समीप शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय
युवक अंजनी कुमार की मौत से हर कोई गमगीन है। घर वाले व उसके दोस्तों को
यह विश्वास ही नहीं हो रहा है की अंजनी अब इस दुनिया में नहीं है। शनिवार
की रात रामपुर के समीप एनएच-31 में ट्रक की ठोकर से अंजनी की मौत हुई थी।
वह रामपुर स्थित ब्रजेश ऑटोमोबाइल में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था।
रोज की तरह अपनी ड्यूटी समाप्त कर शो रूम से रूईधासा स्थित घर की ओर
निकला ही था की पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी। आसपास के लोगों की
सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। अस्पताल के चिकित्सक ने उसे
मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे
और आगे की कार्रवाई में जुट गये। इधर एआईएम के विधायक कमरूल होदा भी सदर
अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। घटना की जानकारी जिसे
भी मिलती थी वह अस्पताल की ओर दौड़ पड़ता था। घटना को लेकर मृतक के रूईधासा
स्थित मोहल्ले में गम का माहौल व्याप्त है। अंजनी के कंधे पर ही परिवार
के भरण पोषण की जिम्मेवारी थी। मोहल्ले के लोग बताते हैं की माता-पिता की
देखभाल के लिए ही उसने नेवी की नौकरी ज्वाईन नहीं की थी। नौकरी होने पर
उसे अपने माता-पिता से दूर रहना पड़ता। घर के लोगों की देख भाल के लिए
उसने नौकरी ज्वाईन नहीं की थी। मृतक के घर वाले छठ पर्व मनाने अपने गांव
गये थे। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की देर रात किशनगंज पहुंची माता
व पिता की चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा था। मां की चीत्कार से कोई
भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहा था। मां बार-बार यही कर रही थी। ये
क्या हो गया। मृदभाषी स्वभाव का होने के कारण मोहल्ले के लोगों में काफी
प्रिय था। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद रविवार को अंतिम संस्कार की
प्रक्रिया पूर्ण की गई।
स्रोत-हिन्दुस्तान