
अपराध पर लगाम लगाना होगी चुनौती
किशनगंज जिले में अपराध के मामले में वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में अपराध का ग्राफ कम हुआ है। कुछ मामलो में कमी आई है तो कुछ मामलो में वृद्धि हुई है। गत वर्ष इंट्री माफिया पर पुलिस का पलड़ा भारी रहा। अपहरण, हत्या, दुष्कर्म, चोरी, गृहभेदन, लूट, डकैती, महिला उत्प्रीड़न जैसे संगीन अपराधो में कमी आई है तो एनडीपीएस एक्ट व उत्पाद अधिनियम के मामले में वृद्धि हुई है। वर्ष 2019 में 31 अक्टूबर तक उपलब्ध आकड़ो के अनुसार वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में अन्य जिलो की अपेक्षा किशनगंज में अपराध का ग्राफ कम रहा है। एनडीपीएस एक्ट के मामले में 66.6 प्रतिशत वृद्धि हुई है। हत्या के मामले में 8.3 प्रतिशत कमी आई है, डकैती के मामले में 75 प्रतिशत कमी आई है। 2018 डकैती के 4 मामले 2019 में 1 मामले, लूट के 4 मामले 2019 में1, 75 प्रतिशत कमी आई, गृहभेदन में 4.7 प्रतिशत कमी आई, दुष्कर्म के मामले में 54.8 प्रतिशत कमी आई। 2018 में दुष्कर्म के 31 मामले दर्ज हुए, 2019 में 14 । अपहरण में 43.8 प्रतिशत कमी आई, चोरी के मामले में 34 प्रतिशत कमी आई, गत वर्ष 2018 में चोरी के 226 मामले दर्ज हुए, 2019 में 148 मामले दर्ज हुए। बीते वर्ष 2018 में एनडीपीएस एक्ट के 6 मामले दर्ज हुए, इस वर्ष 2019 में 10 मामले दर्ज हुए। उत्पाद अधिनियम के मामले में 42.9 प्रतिशत वृद्धि हुई, एससी-एसटी के मामले में 58.3 प्रतिशत, साधारण दंगा में 76 प्रतिशत, गृहभेदन में 4.7 प्रतिशत वृद्धि हुई। गत वर्ष 2018 में फिरौती के एक भी मामले दर्ज नहीं हुए। कुल 2045 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 2327 कांड निष्पादित हुए, 24 हजार 564 लीटर शराब जब्त किया गया, जिसमें 22 हजार 499 लीटर विदेशी शराब, 2071.490 लीटर देशी शराब, 295.23 ग्राम स्मैक, 18.917 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया। 12 अवैध हथियार, 28 कारतूस जब्त किया गया। वाहन चेकिंग में 98 लाख 86 हजार 5 सौ रूपये जुर्माना वसूला गया। लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक पेटे्रलिंग दस्ते की शुरूआत की गई, जनता के शिकायतो के निपटारे के लिए थाना दिवस के तहत पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया।
HINDUSTAAN