Home किशनगंज सीएम के आगमन को लेकर तैयारी तेज

सीएम के आगमन को लेकर तैयारी तेज

1 second read
Comments Off on सीएम के आगमन को लेकर तैयारी तेज
0
247

सीएम के आगमन को लेकर तैयारी तेज

6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर

ठाकुरगंज आएंगे।  सीएम नीतीश कुमार यहां भातडाला पोखर का जीर्णोद्धार,

वृक्षारोपण व सौंदर्यीकरण का अवलोकन करेंगे। वहीं भातडाला पोखर के समीप

प्लस टू उच्च विद्यालय में वर्षा जल संचयन संरचना एवं विभिन्न विभागों के

विकासत्माक प्रदर्शनियों का अवलोकर भी करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर

भातडाला पोखर का सौंदर्यीकरण व पार्क बनाने का कार्य अंतिम चरण में है।

पोखर और भी भव्य दिखे इसके लिए एक दिन बाद बाद जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा

लगातार भातडाला पोखर पहुंच कर कई निर्देश दे रहे हैं। तो डीडीसी यशपाल

मीणा भातडाला पोखर में चार चाद लगाने के लिए कैंप किये हुए हैं। जिला से

लेकर प्रखंड के अधिकारी काफी समय देकर कार्य को निर्धारित तिथि से पूर्व

पूरा करने में जुटे हैं।दीवारों पर जल जीवन हरियाली का संदेश लिखा जा

चुका है । सुरक्षा को लेकर अस्थाई रूप से पुलिस अधिकारी को जवानों के साथ

मेटल डिटेक्टर लेकर तैनात कर दिया गया है। आम लोगो के लिए पोखर परिसर में

प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। सीएम के अवलोकन के बाद आम लोगों के लिए

खोल दिया जाएगा। ठाकुरगंज के  नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल ,उपाध्यक्ष

प्रमोद राज चौधरी अपनी पूरी टीम के साथ लगे हैं। बता दें कि इस पोखर में

मोटर बोट, बतख, ओपन जिम,चिल्ड्रेन पार्क, रोज गार्डन ग्रास गार्डन का

कार्य अब अंतिम चरण में है। हाई स्कूल को भी पूरी तरह से चमका दिया गया

है। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर वही उतरेगा। वहां से वे सीधे भातडाला पोखर

पहुंचेंगे तथा उसका अवलोकन करेंगे।

HINDUSTAAN

 

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…