स्कूली बच्चों ने सीखी शतरंज की चाल
रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में वर्ग 5 तक पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 53 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन संघ के उपाध्यक्ष रुपेश कुमार झा संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता प्रारंभ करने से पहले उपस्थित खिलाड़ियों को विधिवत प्रशिक्षण भी दिया गया। इस निशुल्क प्रशिक्षण से सभी खिलाड़ियों ने लाभ उठाया। प्रशिक्षण के उपरांत करवाए गए प्रतियोगिता में शिशु निकेतन के हिमांशु कुमार यादव अव्वल सिद्ध हुए। अगले स्थानों पर क्रमश: कुमारी जिया, शौर्य वर्धन, सिया कुमारी, आयुष कुमार, हर्ष कुमार ओझा, राज आनंद, धान्वी कर्मकार, रिया गुप्ता, पलचीन जैन, अनुराग कुमार, कामोना शर्मा, आयुषी साहा, श्रीयांशु राज, मानव तमांग, नमन एवं अन्य ने जगह बनाई। इनमें से शीर्ष के छह विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपेश कुमार झा के द्वारा पुरस्कृत किया गया। शेष खिलाड़ियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मौके पर मौजूद संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं ऑर्बिटर सुधांशु सरकार ने बताया कि सीनियर खिलाड़ियों के अनुरोध पर उनके बीच भी इस दिन एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित की गई।
HINDUSTAAN