केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों का किया विरोध
विकासशील इंसान पार्टी के द्वारा बुधवार को टाउन हॉल के समीप एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद सिंह कर रहे थे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लाल बाबू सहनी भी धरना में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ जनाक्रोश धरना प्रदर्शन का आयोजन एक साथ पूरे बिहार में किया गया है। मुख्य रूप से 25 सूत्री मांगो को लेकर धरना-पद्रर्शन किया गया। जिसमें राज्य में दहशत को समाप्त किया जाये, सरकार से सवाल पूछने वाले को डराने व धमकान के साथ झूठे मुकदमे में फंसाने का काम बंद किया जाये, संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करना बंद किया जाये, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ों व अति पिछड़ों के खिलाफ मुकदमा बंद किये जाने सहित अन्य मांगो को लेकर धरना आयोजित किया गया। हालांकि धरना में वीआईपी व आरएलएसपी पार्टी के अलावा महागठबंधन के अन्य किसी भी दल के लोग मौजूद नहीं थे। धरना प्रदर्शन के बाद शिष्ट मंडल डीएम से मिला व मांग पत्र सौंपा गया। धरना में मनोज कुमार निषाद, मोहम्मद आबिद आलम, मुकेश कुमार आदि शामिल थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान