मनाया गया काली पूजा
मनाया गया काली पूजा
बहादुरगंज। निज संवाददाता
बहादुरगंज में रविवार की मध्य रात्रि काली पूजा का आयोजन विभिन्न काली
मंदिरों में किया गया साथ ही साथ दीपावली का पर्व भी धूमधाम से मनाया
गया। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज के अधिकांश काली मंदिर में जहाँ दो
दिवसीय काली पूजा का आयोजन हो रहा है। वहीं सर्रा निकट गैस गोदाम
बहादुरगंज स्थित सार्वजनिक काली मंदिर में तीन दिवसीय काली पूजा सह मेला
का आयोजन हर वर्ष की भांति रासलीला जागरण का आयोजन के साथ किया गया है।
जो बुधवार तक जारी रहेगा। सर्रा बहादुरगंज से जुड़े सार्वजनिक काली मंदिर
के अध्यक्ष शिव चरण प्रसाद उपाध्यक्ष बिष्णु ठाकुर, सचिव संजय कारक,
धीरेन्द्र पंडित आदि ने बताया कि मंदिर में स्थायी प्रतिमा विराजमान होने
के कारण पिछले कई वर्षों से प्रतिमा विसर्जन जुलुस नहीं निकाला जाता है।
प्रत्येक वर्ष काली पूजा के अवसर पर अररिया के वरीय पंडित विजय झा द्वारा
वैदिक और आध्यात्मिक तरीके से काली पूजा का आयोजन होता है। इस मंदिर में
काली पूजा के अवसर पर कुवारी कन्या से जुड़े भोज का आयोजन भी होता है।
ठाकुरगंज से नि. सं. के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड में काली पूजा पूरे भक्ति
भाव के साथ से मनायी गयी। जगह-जगह पंडाल बनाकर मां काली की मूर्ति
स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी। काली पूजा के अवसर पर ठाकुरगंज रेलवे गेट
पर बकरे की बली भी दी गयी। इस दौरान रेल गेट स्थित काली मंदिर, कलकतिया
फार्म मंदिर , ढिबरी में शीतला मंदिर , बाजार पूजा समिति , चेंगमारी में
काली मंदिर, लोधाबाड़ी काली मंदिर म क्लब ×फील्ड काली मंदिर, लाहिड़ी पूजा
परिसर, न्यू कॉलोनी आदि स्थानो पर पूरे भक्ति भाव के साथ मां काली की
पूजा-अर्चना की गयी। पूजा पंडालों में मां काली के दर्शन के लिए भक्तों
की भीड़ देर रात से अहले सुबह तक लगी रही। इस मौके पर जगह-जगह भंडारा का
भी आयोजन किया गया। काफी संख्या में भक्त पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किये।
ग्रामीण इलाको में भी काली पूजा की धूम रही। आकर्षक पूजा पंडाल एवं भक्ति
गीतों के बजने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. श्रद्धालुओ में काफी
उत्साह देखा गया।
स्रोत-हिन्दुस्तान