किशनगंज: सीएबी का विरोध, जलाया पुतला
नागरिक संशोधन बिल को लेकर कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लोगो के बीच काफी रोष देखा जा रहा है। जिसको लेकर लोगो के द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनता हाट में बुधवार संध्या को नागरिक संशोधन विधेयक संसद में लाने के देर शाम मार्केट यूनियन के द्वारा जनता हाट में विरोध प्रदर्शन किया । जनता हाट चौक सैकड़ों लोगों ने इस बिल का विरोध करते हुए पीएम व सीएम का पुतला दहन किया। इस दौरान शामिल लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मार्केट यूनियन के अध्यक्ष गुफरान आलम फौजी ने कहा कि यह विधेयक देश को बांटने का काम करेगी, हम इसके खिलाफ आगे भी आंदोलन करेंगे और न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। सरकार को बहुमत मिला था बेहतर यह होता कि देश को जोड़ने की राजनीति करते यह फूट डालो और शासन करो की राजनीति देश को गलत दिशा में ले जा रही है।मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता साहब बाबू, रमीज़ रेजा, शाद अलीग , हाजी अंसार साहब, रागिब राही, मेराज,मोहतसिम, रियाज़, आशिक इलाही, परवेज़, अफरोज अंजूम सहित कई लोग मौजूद थे । वही दूसरी ओर मंगलवार संध्या प्रखंड क्षेत्र के बरबट्टा हाट में भी समाजसेवी हाजी इजहार अस्फी के नेतृत्व में भी विरोध हुआ।
Source-HINDUSTAN