सीएए व एनआरसी वापस ले सरकार
एनआरसी व सीएए के विरोध में सोमवार को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में आंल इंडिया मजलिसे इत्तहादुल मुश्लमिन (एमआईएम) के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व शहर के पेट्रोल पम्प चौक से सैकड़ों मोटरसाइकिल का जुलूस मेन रोड हुते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुँचा और धरना में तब्दील हो गया। वही धरना में किशनगंज विधायक कमरूल हुदा, राजद नेता मुश्ताक आलम, पौआखाली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लु, राजद छात्र जिला अध्यक्ष आदिल रब्बानी, पंचायत समिति सदस्य मंसुर आलम ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर अपना भड़ास निकाला और बिल को गलत ठहराया। वही किशनगंज विधायक कमरूल हुदा ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। भाजपा सरकार इसकी मूल भावना के खिलाफ काम कर रही है। धरना -प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि जब तक सरकार नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी को वापस नहीं लेती है तब तक विरोध जारी रहेगा। वही धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया। इस अवसर अमीम नेता जकी अनवर, सहाबुद्दिन ,मो. शमीम, युवा नेता राहील अखतर, मुंशी युनूस आलम, महमुद आलम सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
HINDUSTAAN