विधायक ने स्कूल का किया निरीक्षण
ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय चुरली में गुरुवार को राजद विधायक सऊद आलम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा राजद विधायक सऊद आलम से विद्यालय व्यवस्था की चर्चा करते हुए विद्यालय का बाउंड्री और चार कमरे के निर्माण की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की गई। कार्यक्रम में प्रधान शिक्षक जुबेर आलम, अमरजीत सिंह, धर्मेंद्र ठाकुर, ज्योतिश कुमार सिंह, जगदेव सहनी, कैलास पंडित, गणेश कुमार सिंह, ग्रामीण अरुण सिंह, मो. हकीमुद्दीन ,मो. अताउर रहमान, मो. शफीक,कांग्रेस नेता तेजनारायण यादव व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।