बीएसएफ का हथियार प्रदर्शनी मेला 18 को
किशनगंज। बीएसएफ अपने 55 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर को शहर के रुईधासा मैदान में हथियार प्रदर्शनी मेला सह सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस मेले में मुख्य अतिथि के रुप में नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के आईजी अश्वनी कुमार सिंह शामिल होंगे। बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुईधासा मैदान के बड़े भू भाग में हथियार प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बीएसएफ अपने अत्याधुनिक हथियार के प्रदर्शन के अलावे शाम में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य है कि बीएसएफ के कार्यों व उनके कर्तव्यों को आज के युवा पीढ़ी जानें और बीएसएफ में भर्ती होने के लिए प्रेरित हों। लोगों से अपील कि गई है कि अधिक से अधिक लोग इस मेला में आकर बीएसएफ के कार्यों व कर्तव्यों को जानें। मेला लगाने के लिए बीएसएफ के अधिकारियों ने रुईधासा मैदान का निरीक्षण भी किया है।
HINDUSTAAN