बीएसएफ के 55वें स्थापना दिवस पर मेला का आयोजन
बीएसएफ के 55 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पांजीपाड़ा स्थित कैंप में 171 वीं एवं 146 वीं वाहिनी द्वारा मेला का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाता है और इस वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न इलाके में बीएसएफ के सभी इकाईयों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
पांजीपाड़ा कैंप में आयोजित मेला का विधिवत उद्घाटन सेक्टर हेडक्वार्टर के डीआईजी अमृत लाल तिर्की द्वारा किया गया। मेला में हथियारों की प्रदर्शनी, सीमा के निगरानी हेतु प्रयोग में आने वाले विभिन्न विशिष्ट उपकरण की प्रदर्शनी, अंकूर स्कूल के बच्चों के द्वारा प्रदर्शित हस्तचित्र आदि की प्रदर्शनी की गई। स्कूली बच्चों एवं जवानों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस मौके पर कई प्रकार के व्यंजन के स्टॉल सजे थे एवं मेला में मनोरंजन का भी स्टॉल
लगा था।
जहां लोगों ने जमकर मेले का लुफ्त उठाया। मौके पर 171 वीं वाहिनी के कमांडेंट राकेश सिन्हा, कमांडेंट प्रशासन क्षेत्रीय मुख्यालय आर सी सिंह, 94 वीं वाहिनी के कमांडेंट राघवेन्द्र सिंह, 135 वीं वाहिनी के कमांडेंट नवल किशोर, 175 वीं वाहिनी के कमांडेंट रोनाल्ड हांसदा, 146 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट मनोहर लाल सहित अधिकारी व अधिनस्थ अधिकारी, जवान, महिला बच्चे आदि मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान