ऑटो पलटने से एक की मौत
मंगलवार की सुबह जियापोखर थानाक्षेत्र से किशनगंज जा रही ऑटो पौआखाली थानाक्षेत्र के रसिया पंचायत अंतर्गत दस्तूर गांव के चौक पर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई फिर पलट गई।
इस दौरान ऑटो पर सवार एक नाबालिग की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई एवं आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल का इलाज किशनगंज में कराया जा रहा है। जबकि आंशिक रूप से घायल कई महिलाओं का इलाज स्थानीय चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। ठाकुरगंज प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख इकरामुल हक ने बताया कि टेम्पु बंदरझुला गांव के लोगों को लेकर किशनगंज जा रहा था। दस्तूर चौक के पास मोड़ के निकट एक कुत्ता को बचाने में चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख सका एवं पहले बिजली के खंभे से टकराया, उसके बाद पलट गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के आगे का हिस्सा अंदर की ओर धंस गया। मृतक नाबालिग बालक ऑटो चालक मोहम्मद मोहसीन के भाई का पुत्र बताया जाता है। वहीं स्थानीय थानाध्यक्ष के अनुसार ऑटो में सवार सभी लोग टेम्पु चालक व मृतक के परिजन ही बताए जा रहे हैं। अभी तक थाने में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। टेम्पु को जब्त कर थाने ले आया गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान