15 लीटर देशी शराब के साथ ग्रामीणों ने एक को पकड़ा
कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को ग्रामीणों ने 15 लीटर देशी शराब के साथ एक युवक को पकड़ा। बिशनपुर पंचायत के डहुआबारी मंदिर टोला के समीप शनिवार को स्थानीय 25 वर्षीय लील कुमार को ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से रंगे हाथ पकड़ते हुए पुलिस के हवाले किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब के इस धंधे में इस युवक के अलावे कई अन्य लोग भी संलिप्त है, जिनकी जांच की जानी चाहिए । वहीं पुलिस इस संबंध में अग्रतर कार्यवाही कर रही है । स्थानीय समाजसेवी फेराग आलम ने बताया कि बिशनपुर डहुआबारी गांव में काफी दिनों से शराब की खरीद व बिक्री का खेल चल रहा था। जिसके तहत शनिवार को ग्रामीणों के सहयोग से शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया ।