पर्व में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
रविवार को मनाये जाने वाले ईद मिलाद उन नबी को लेकर शुक्रवार को ठाकुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शांति पूर्वक तरीके से ईद मिलाद उन नवी मनाये जाने को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ नगर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक के दौरान मिलादुन्नबी के जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध के साथ ही आयोजकों से इसमें सहयोग करने की अपील की है। जुलूस पुराने परंपरागत मार्ग से ही गुजरेगा। किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन का अनुमति भी नहीं प्रदान किया जायेगा। बैठक में जुलूस के रास्ते पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ जुलूस के वक्त विभिन्न रास्तो पर ट्रैफिक बंद किये जाने का निर्णय लिया गया । बताते चले इस दौरान नूरी मस्जिद पेट्रोल पम्प से निकल कर जुलूस कटहलडांगी कर्बला तक जाता है । वहां कई कार्यक्रम के पश्चात जुलूस वापस होता है । बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले संदेशों से सावधान रहकर इन संदेशों को बिना सोचे-समझे आगे फारवर्ड नहीं करने का अपील की गई। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान