330 बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार
किशनगंज
भारत-नेपाल सीमा स्थित पीलर संख्या 157/42 के नजदीक एसएसबी 52 वीं बटालियन डी कंपनी आमबाड़ी के जवानों ने नाका गश्ती के दौरान 330 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी जावानों को देख कर युवक शराब से भरा बोरा फेंक कर भागने लगा। जिसे एसएसबी के जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। डी कंपनी आमबाड़ी बीओपी के इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर हमेशा चौकसी रहती है।बेगूसराय- नहाने के दौरान 3 छात्र गंगा में डूबे
सिमरिया में गंगा घाट पर एक छात्र को बचाया
पटना सिटी में भी नहाने के दौरान दो लोग डूबे
चौक थाना क्षेत्र के कंगना घाट पर हुआ हादसा।
सीमांचल लाइव