चार करोड़ से होंगे 26 योजनाओं के कार्य
नगर परिषद बहादुरगंज अंतर्गत लगभग चार करोड़ की लागत से स्वीकृत 26 योजनाओं का कार्य विभिन्न वार्डो में शनिवार से प्रारम्भ हो गया।
वार्ड संख्या छह में मुख्यमंत्री शहरी गली-नली निश्चय से जुड़ी 26 लाख की लागत पर दो कार्य योजना की शुरुआत मुख्य पार्षद पवन कुमार अग्रवाल, उप मुख्य पार्षद फैयाज आलम और स्थानीय वार्ड पार्षद कमरुन निशा ने फीता काटकर किया। स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बदरुल आलम के अनुसार वार्ड संख्या छह में मुख्यमंत्री शहरी गली-नली योजना के तहत दो टोले में पीसीसी सड़क सहित आरसीसी नाला निर्माण से जुड़ा कार्य को हरी झंडी मिलने से वार्डवासी राहत महसुस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के कारण लगभग चार करोड़ की योजना का टेंडर से जुड़ी प्रक्रिया पूर्ण नही हो पायी थी। साथ ही साथ वार्ड संख्या अठारह से जुड़े जगदीश सिंह द्वारा मुख्यमंत्री शहरी गली-नली निश्चय योजना के टेंडर में पारदर्शिता नही बरतने का आरोप लगाकर डीएम से लिखित शिकायत की गयी थी। बाद में इस मामले की जांच होने के बाद नप बहादुरगंज से जुड़े टेंडर को लंबे इंतजार के बाद स्वीकृति मिली थी इधर वक्ताओं ने कहा क मुख्यमंत्री योजना के तहत वार्डों का पूर्ण विकास हो सकेगा। वक्ताओं ने कहा कि विकास का इंतजार कर रहे बहादुरगंज नगर परिषद क्षेत्र में अबक विकास की ब्यार बहेगी। वक्ताओं ने कहा कि जो भी कार्य शुरू किए गए हैं। उसे गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा कराया जाएगा। ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। योजनाओं को समय पर पूरा कराने के लिए कार्य किए जाएंगे।
स्रोत-हिन्दुस्तान