19 दिन में तीन हजार ने डीएल के लिए दिया आवेदन
परिवहन विभाग के नये नियम लागू होने के बाद से अब तक तीन हजार से अधिक लोगों ने ड्राइविंग लाईसेंस बनाने के लिए परिवहन कार्यालय में आवेदन दे चुके हैं और करीब दो हजार लोगों को लाइसेंस भी दिया जा चुका है। रोजाना सैकड़ो लोग ड्राइविंग लाईसेंस बनाने के परिवहन कार्यालय में आ रहे हैं और लाईसेंस बनाने के लिए लाइन में खड़े होकर अपने अपने बारी का इंतजार करते हैं। भीड़ को देखते हुए डीटीओ रविन्द्र नाथ गुप्ता ने फिलहाल दो काउंटर बना दिया है ताकि लाईसेंस बनाने में लोगों को सुविधा हो। नये परिवहन नियमों के लागू होने से पहले परिवहन कार्यालय में भीड़ नहीं रहती थी और रोजाना 10 से 20 लोग ही लाईसेंस बनाने के लिए आते थे लेकिन अब सैकड़ों की संख्या में रोजाना आ रहे हैं। वाहन चालकों में बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले लोगों को अब कानून का भय नजर आने लगा। जिसके कारण परिवहन कार्यालय में लाईसेंस बनाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगाने लगी। गुरुवार को परिवहन कार्यालय में सैकड़ो लोग ड्राईिवंग लाईसेंस बनाने के लाइन में खड़े थे और अपनी – अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सुबह से परिवहन कार्यालय के समक्ष लोगों की भीड़ जुटने लगती है। लाईसेंस बनाने के लिए अधिकतर लोग ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने कहा कि लाईसेंस बनाने के लिये हम लोग सुबह आठ बजे ही आ गये थे और लाइन में लग गए थे।