
100 वर्ष पूरे होने पर सेमिनार 14 को
जमीयत उलेमा ए हिंद के 100 वर्ष पूरे होने पर 14 दिसंबर को शहर के अंबेदकर भवन टाउन हॉल में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जमीयत उलेमा के 14 दिवंगत लोगों को याद की जायेगी और उनके सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी शनिवार को मदरसा फरींगगोला में आयोजित प्रेसवार्ता में सचिव मौलाना खालिद अनवर ने दी। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. जावेद आजाद, विधायक, डीएम एवं एसपी सहित कई शिक्षाविद् शामिल होंगे। मौलाना खालिद अनवर ने बताया कि जमीयत उलेमा के सभी 14 दिवंगत लोग जिन्होंने आजादी से पहले व आजादी के बाद इस संस्था को मजबूत करने में अहम योगदान दिया है। जिसमें पूर्व सांसद स्व. मौलाना असरारुल हक कासमी, मौलाना मनोव्वर, मौलाना जफर, मौलाना इदरीस, मौलाना अब्दुल रशीद, मौलाना इमामुद्दीन आदि शामिल थे। इस अवसर पर उनके परिजनों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर जमीयत उलेमा के बिहार अध्यक्ष मुफ्ती जावेद इकबाल, जिलाध्यक्ष मौलाना ग्यासुद्दीन, हाजी इजहार असफी, सबी अख्तर, मौलाना इशहाक, सलमान आदि मौजूद थे।
Source – Hindustan