10 मवेशी सहित तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी के नियत से दो वाहन पर ले जाए जा रहे हैं दो 10 मवेशी सहित तीन तस्करी के आरोपी व्यक्ति को अपने गिरफ्त में लिया है। पूरी कार्रवाई एफ कंपनी दिघलबैंक मुख्यालय द्वारा मंगलवार की सुबह के समय भारत-नेपाल सीमा से करीब पांच किलोमीटर दूर भारतीय सीमा क्षेत्र के ब्लॉक चौक टप्पु के पास की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरी कार्रवाई उस समय की गई जब कुछ लोग दो अलग-अलग पिकअप वेन पर 10 मवेशियों को लादकर नेपाल सीमा की ओर से भारत के लोहागढ़ हाट की ओर ले जा रहे थे, तभी पीछा करते हुए एसएसबी के जवानों ने मवेशी सहित दोनों गाड़ियों में सवार सभी तीनों लोगों को टप्पु से कुछ आगे ब्लॉक चौक के पास रोकते हुए अपने कब्जे में ले लिया और सभी को एफ कंपनी के मुख्यालय दिघलबैंक ले आये। जहां से सभी कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मंगलवार को ही जब्त मवेशियों को दिघलबैंक थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। पकड़े गए व्यक्तियों के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी प्रभारी हरीन्द्र सिंह ने बताया कि सभी दिघलबैंक थाना क्षेत्र के हैं और तीनों की पहचान ईशहाक अली साकीन पदमपुर, कलामुद्दीन साकीन हलदावन फुटानीगंज और मो.सगीर साकीन कटहलबाड़ी पदमपुर के रूप में की गयी है। कंपनी प्रभारी हरीन्द्र सिंह ने बताया कि सीमा पर एसएसबी पूरी तरह से अलर्ट है। देश विरोधी गतिविधि कभी कामयाब नहीं होने देंगे। इसके लिए पेट्रोलिंग को बढ़ाया जा रहा है।
स्रोत-हिन्दुस्तान