स्मार्ट क्लास सरकार की अच्छी पहल
कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मौधो में उन्नयन स्मार्ट क्लास का उदघाटन मंगलवार को कोचाधामन के विधायक मुजाहिद आलम ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्मार्ट क्लास सरकार की अच्छी पहल है, जिससे बच्चे सरल तरीके से ज्ञान अर्जित कर बेहतर रिजल्ट दे पाएंगे। मौके पर जवादुल हक, प्रधान शिक्षक निहाल आलम, बद्दीउज्जमा, सरवरदी, जसीम, खालिद आलम, दिनेश ठाकुर, आदि मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान