शार्ट सर्किट से घर में लगी आग
किशनगंज। दिघलबैंक प्रखंड के ताराबाड़ी पंचायत अंर्तगत कमाती गांव में मंगलवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। जबकि घर के अंदर बंधे दो मवेशियों में एक गाय और एक बकरी की झुलसने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कमाती गांव निवासी रुखसाना बेगम पति स्व.इस्लामुद्दीन के घर मंगलवार की देर रात सॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घर में आग लगा देख महिला घर के अंदर फंसे मवेशियों को निकालने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि मवेशियों को घर के अंदर से बाहर नहीं निकाल पाईं। जहां आग के कारण झुलसने से एक गाय ओर एक बकरी की मौत हो गई। बताया जाता है कि मवेशियों को बचाने के क्रम में गृहस्वामी महिला बुरी तरह से झुलस गईं। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि जांच करने के लिए कर्मचारी को भेजा गया है, जांच रिपोर्ट के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
स्रोत-दैनिक जागरण