वैज्ञानिक तरीके से मत्स्य पालन के गुर सीखेंगे 135 मत्स्यपालक
मत्स्य पालन के क्षेत्र में पिछड़ा किशनगंज को अग्रणी बनाने में विभाग की कवायद चल रही है। मछली पालन को बढ़ावा देने तथा उसके उत्पादन को बढ़ाने के लिए विभाग ने हर साल की तरह इस साल भी मत्स्य पालकों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। यहां के मत्स्य पालकों को राज्य के अंदर व बाहर मत्स्य अनुसंधान संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा मत्स्य पालकों को मछली पालन करने की विधि और सामने आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया जाएगा।
स्रोत-हिन्दुस्तान