महेशबथना की खाड़ीबस्ती कटाव की चपेट में
किशनगंज– बहादुरगंज प्रखंड का खाड़ीबस्ती टोला कटाव की चपेट में है। शुक्रवार को स्थानीय विधायक तौसीफ आलम ने खाड़ीबस्ती में कटाव ग्रस्त स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कटावरोधी कार्य जल्द चलाने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने विधायक श्री आलम को बताया कि कनकई नदी के किनारे स्थित महेशबथना गांव की सड़क भी कटाव की चपेट में है। इस पर विधायक ने मौके से ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की तथा महेशबथना गांव के खाड़ीबस्ती को कटाव से बचाने के लिए जल्द प्रयास करने का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि जल्द कटावरोधी कार्य नहीं किया गया तो महेशबथना व खाड़ीबस्ती के लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएगी। विधायक ने आगे कहा कि कनकई नदी के दोनों ओर तेजी से कटाव जारी है। बहादुरगंज के महेशबथना का खाड़ीटोला तो दूसरी ओर टेढ़ागाछ प्रखंड के बलुआडांगी गांव पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। विधायक तौसीफ आलम के साथ शहनवाज आलम, एकलाख आलम, महमूद आलम सहित कई लोग मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि कनकई नदी तेजी से कटाव कर रहा है। किसानों का खेत नदी की कटाव की चपेट में आ कर नदी में समा रहा है। किसान अपनी रोजी रोटी नदी में समाते देख चिंतित हैं।
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव