नियमों की अनदेखी कर रहे हैं छोटे वाहन
सुरक्षित सफर के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा एक सितंबर से मोटर एक्ट में संशोधन कर नये क़ानूल लागू किया गया है। नये कानून को सख्ती से लागू करने के बावजूद शहर में मैजिक एवं ऑटो चालक द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरता जा रहा है। अगर आप मैजिक ऑटो से सफर कर गंतव्य जगह में पहुंचना चाहते हैं तो सम्भल कर सफर करें। क्योंकि सवारी के जानमाल की चिंता किये बगैर मैजिक, ऑटो आदि छोटी वाहन चालक परिवहन विभाग द्वारा जारी मानक व नियमावली से कोई लेना देना नहीं है।
वाहन चालकों को अपनी जेबें भरने से मतलब रह गया है। जिस कारण जिले भर में आमलोग जोखिम भरा सफर करने को विवश हैं। जिले के सड़क मार्ग से सफर करने वाले करीब 60 प्रतिशत लोग ऑटो, मैजिक जैसे छोटे वाहन से यात्रा कर गंतव्य जगह पहुंचते हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटो,मैजिक आदि अन्य छोटे यात्री वाहन चालक परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रख कर सड़कों पर सरपट वाहन दौरा रहे हैं।
स्रोत-हिन्दुस्तान