दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर
किशनगंज। टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा सड़क के निकट कौवाटोली मोड़ के पास बुधवार शाम को लगभग छह बजे दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कौवाटोली मोड़ के पास तनवीर आलम पिता रकीब आलम ग्राम साकिन लोधाबाड़ी टेढागाछ की ओर आ रह था। इसी बीच एक और मोटरसाइकिल सीमा सड़क से लोधाबाड़ी की तरफ जा रहा था। इसी बीच सीमा सड़क स्थित कौवाटोली मोड़ के पास बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर लिखने तक घायल एक बाइक चालक की पहचान नहीं हो पाई।
स्रोत-दैनिक जागरण