दो बांग्लादेशी युवक नेपाल सीमा पर धराये
भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं की बटालियन के पानीटंकी बीओपी के बीआईटी कर्मियों ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार को पानीटंकी चेकपोस्ट पर अवैध रूप से नेपाल जा रहे दो बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह दो बांग्लादेशी युवक अवैध रुप से नेपाल जाने के फिराक में थे। सीमा पर स्तिथ एसएसबी की 41 वीं बटालियन के बीआईटी कर्मियों ने चेकिंग के क्रम में इन दोनों को पकड़ा। दोनों बांग्लादेशी युवक से पूछताछ के दौरान बताया कि वे लोग बांग्लादेशी है। गिरफ्तार दोनो बांग्लादेशी मासूम और अब्दुल रज्जाक को आगे की कार्रवाई के लिए खोरीवाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान