दुर्गा पूजा को लेकर बढ़ी भीड़, लगता रहा जाम
पूजा को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ी तो गुरुवार को दिन भर जाम का नजारा दिखता रहा। हर मुख्य बाजार जानेवाली सड़कों पर लोग जाम से जूझते रहे।
दशहरा में महज चार दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में बाजार में खरीददारी के लिए भीड़ बढ़ना लाजिमी है। लेकिन इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था कारगर नहीं दिख रही। जाम के आगे हर कोई बेवस व लाचार नजर आ रहा था। सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही थी। और तो और जाम के बीच में ही ट्रक भी घुस जा रही थी। जिससे लोग जाम में फंसकर व्याकुल हो गए। जाम का नजारा गांधी चौक से लेकर महावीर मार्ग, धर्मशाला रोड, नेमचंद रोड, बाजार चौक, फल चौक, चूड़ीपट्टी जानेवाली सड़कों पर दिखता रहा। हर आधे घंटे पर लोग जाम से जुझते रहे। कपड़ा, जूते-चप्पल सहित ऋृंगार प्रसाधन की दुकानें इन्हीं जगहों पर सबसे ज्यादा है। जाम की मुख्य वजह सड़क का अतिक्रमण होना है। एक तो बाजारों में सड़कें कम चौड़ी हैं। वहीं पूजा की वजह से सड़कों तक दुकान बढ़ाकर लगाना व ठेला वालों द्वारा भी सड़क किनारे ही फल, पुचका, चाट की दुकानदारी किए जाने से जाम लगना स्वाभाविक है। बाजारों में पार्किंग की जगह नहीं रहने के कारण लोगों का सड़क पर ही वाहन लगाना मजबूरी है।
स्रोत-हिन्दुस्तान